22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर रेल मंडल गार्ड कौंसिल का 28वां अधिवेशन

अधिवेशन में पूर्व मंडल सचिव राजेश्वर ठाकुर को दी गयी विदाई समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे गार्डस कौंसिल, समस्तीपुर रेल मंडल का 28वां अधिवेशन शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार देर रात संपन्न हो गया. अधिवेशन के अंत में मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों ने नयी कमेटी का गठन किया. इसमें सर्वसम्मति से […]

अधिवेशन में पूर्व मंडल सचिव राजेश्वर ठाकुर को दी गयी विदाई

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे गार्डस कौंसिल, समस्तीपुर रेल मंडल का 28वां अधिवेशन शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार देर रात संपन्न हो गया. अधिवेशन के अंत में मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों ने नयी कमेटी का गठन किया. इसमें सर्वसम्मति से अरविंद कुमार को मंडल अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रमोद कुमार व एमएल राय को उपाध्यक्ष चुना गया. इसी तरह विजय कुमार सिंह को मंडल सचिव के रूप में चुना गया.
इसके अलावा एसपी कुशवाहा, आरपी राव को मंडल सहायक सचिव, डीएल यादव को कोषाध्यक्ष , एसपी मिश्रा को मंडल संगठन सचिव, एके हदीवर व जगन्नाथ राय को मंडल सहायक संगठन सचिव चुना गया. नवीन कुमार सिन्हा को मंडल अंकेक्षक बनाया गया है. इसके अलावा दिलीप बैठा, धनेश राय, राकेश कुमार, एसके शर्मा, नीरज कुमार व एसके शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. श्री वीर झा, वी एस प्रसाद, राम सकल पांडेय, राजेशवर ठाकुर व श्रवण कुमार को सलाहकार बनाया गया है. इसके अलावा आरए यादव को मुजफ्फरपुर शाखा सचिव, आरके चौधरी को दरभंगा, राजेश कुमार सहरसा,अनिल कुमार सिंह को समस्तीपुर व प्रवीण कुमार को नरकटियागंज का शाखा सचिव बनाया गया है.
पूर्व मंडल सचिव को दी विदाई
गार्ड कौंसिल के पूर्व मंडल सचिव राजेश्वर ठाकुर के सेवानिवृत्ति पर अधिवेशन के दौरान सदस्यों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ बीके राय भी उपस्थित थे. इस दौरान गार्ड कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी आर सिंह, बी के चौधरी, उदय शंकर सिंह,आर एन सिंह, विजय कुमार सिंह, राजेश वर्मा, अरुण कुमार राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें