समस्तीपुर : इस्ट सेंट्रल रेलवे में कार्यरत कॉन्टैक्ट मजदूरों की बैठक चन्द्रमणि ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कॉन्टैक्ट कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं का निदान आसानी से हो इसके लिए कॉन्टैक्ट कर्मचारियों ने एक संगठन बनाने की घोषणा की. संगठन कॉन्टैक्ट कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगा. बैठक में सर्वसम्मति से चंद्रमणि ठाकुर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया,
जबकि पवन कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा सुरेंद्र प्रसाद को संगठन का महामंत्री बनाया गया. इसके साथ ही वीरेंद्र राम को संयुक्त सचिव, विनोद ठाकुर को सहायक महामंत्री, सत्येन्द्र नाथ वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा अनिल कुमार, देवव्रत राय, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, दिनेश चौरसिया, सुधीर चौरसिया व शंभु कुमार को सदस्य बनाया गया. बाद में संवाददाता सम्मेलन में महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि निकट भविष्य में रेलवे कॉन्टैक्ट कर्मचारियों के भरोसे चलेगी. रेलवे के सभी कार्य कॉन्टैक्ट कर्मचारी ही करेंगे. ऐसे में कॉन्टैक्ट कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक संगठन की जरूरत होगी. इसी उद्देश्य से संगठन का गठन किया गया है.