समस्तीपुर : मारबाड़ी बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से उच्चकों ने एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर 35 हजार रुपये निकाल लिये. इस बाबत खानपुर के श्रीपुर गाहर के परवेज ने नगर थाना में प्राथमिकी करायी है. बताया है कि वह अपनी बहन का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने आया था.
वहां एटीएम में एक अन्य युवक खड़ा था. तीन बार प्रयास करने के बाद भी पैसा नहीं निकला तो बगल में खड़ा युवक ने कहा कि मैं निकाल देता हूं यह कह कर युवक ने एटीएम ले लिया. इसी दौरान उसने कार्ड बदल दी. और बाद में उसके एकाउंट से 35 हजार रुपये निकाल लिये.