सरायरंजन: थाना क्षेत्र के सरैया चौक के निकट बुधवार की अहले सुबह जमुआरी नदी में ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर से दब कर घटनास्थल पर हो गयी. चालक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिंकदर पंचायत के मारीपुर गांव निवासी बैद्यनाथ साह के पुत्र श्रवण साह (30) के रूप में की गयी. बुधवार की सुबह वह मक्का दौनी करने जा रहा था. इसी क्रम में सरैया पुल पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर जमुआरी नदी में पलट गयी,
जिससे चालक की मौत ट्रैक्टर से दब कर घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाने मेंं दी गयी. सूचना पा कर सरायरंजन थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया.