समस्तीपुर : शहर के गणेश चौक स्थित एसबीआई के एटीएम पर उचक्कों ने एक युवती को झांसा देकर उसके एकाउंट से 30 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़िता धर्मपुर मोहल्ले की बतायी जाती है.
घटना की सूचना पुलिस को देने पहुंची उक्त युवती ने बताया कि वह एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. वहां नाटा कद का लड़का पहले से मौजूद था. पैसा निकालने के दौरान उस लड़के ने एटीएम ले लिया. कुछ देर के बाद 30 हजार रुपये निकासी के मैसेज से घटना का आभास हुआ.