25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफाॅर्म पर िबखरे हैं ईंट-गिट्टी

स्वच्छता अभियान का सच. स्टेशन परिसर में कूड़े का अंबार समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में एक ओर जहां ‘हमसफर सप्ताह’ के दौरान स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, रोज अलग-अलग दिवस मनाकर डीआरएम खुद स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. लोगों से टिकटों की जांच […]

स्वच्छता अभियान का सच. स्टेशन परिसर में कूड़े का अंबार

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में एक ओर जहां ‘हमसफर सप्ताह’ के दौरान स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, रोज अलग-अलग दिवस मनाकर डीआरएम खुद स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. लोगों से टिकटों की जांच कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्टेशन परिसर में फैले कचरे पर रेलवे अधिकारियों की नजर नहीं है.
टिकट काउंटर के सामने मुख्यद्वार के पास नाला निर्माण के लिए एक सप्ताह पूर्व संवेदक द्वारा नाला से कचरा निकाला गया था. लेकिन उस कचरे को अबतक नहीं हटाया गया है. शनिवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के बाद कचरा परिसर में पसर गया है. इससे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं परिसर में प्रदर्शनी ट्रेन के पास ईंट, गिट्टी व भारी मात्रा में बालू रखा गया है. दैनिक यात्रियों का कहना है कि यह निर्माण सामग्री महीनों से यहां पड़ी है. परिसर में सामग्री रखे जाने से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है.
प्लेटफाॅर्म छह व सात का भी हाल खराब स्टेशन के प्लेटफाॅर्म छह व सात पर फुटओवर ब्रिज बनाये जाने के कारण पुल के नीचे से ईंट व मिट्टी निकाल कर प्लेटफाॅर्म पर ही फैला दिया गया है.
प्लेटफाॅर्म पर जगह-जगह ईंट रखे जाने से लोगों को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में भी दिक्कत हो रही है. दो दिन पूर्व एक यात्री मजदूर द्वारा प्लेटफाॅर्म पर खोदे गए गढ्ढे में गिर कर जख्मी भी हो गए थे. दैनिक यात्रियों का कहना था कि विकास कार्य ट्रेन आने व जाने के समय भी किया जाता है. प्लेटफाॅर्म पर कार्य रात के समय में किया जाता तो अच्छा रहता. इस प्लेटफॉर्म से
वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के अलावा कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन किया जाता है.
नाला से िनकाल का यूं ही बाहर छोड़ िदया कचरा
प्रदर्शनी ट्रेन के पास ईंट, गिट्टी व बालू के ढेर
प्लेटफॉर्म पर भी जगह-जगह रखे गये है ईंट, ट्रेन में चढ़ने व उतरने में होती है परेशानी
नाला से िनकाल का यूं ही बाहर छोड़ िदया कचरा
प्रदर्शनी ट्रेन के पास ईंट, गिट्टी व बालू के ढेर
प्लेटफॉर्म पर भी जगह-जगह रखे गये है ईंट, ट्रेन में चढ़ने व उतरने में होती है परेशानी
बोले अधिकारी
एक दो सप्ताह के दौरान नाला आदि का निर्माण पूरा हो जायेगा. निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर लोगों को परेशानी नहीं होगी. नाले से निकाला गया कचरा अबतक कैसे परिसर में पड़ा है मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.
सुधांशु शर्मा , डीआरएम, समस्तीपुर
परेशान हैं यात्री
रेलवे परिसर व प्लेटफाॅर्म पर निर्माण अवशेष के कारण यात्रियों को
परेशानी हो रही है. कई यात्री प्लेटफाॅर्म पर पड़े ईंट व मिट्टी के कारण गिर कर जख्मी भी हो गये हैं. रोसड़ा के अवध कुमार ने बताया कि वह वैशाली एक्सप्रेस में अपने छोटे भाई को चढ़ाने आया था. प्लेटफाॅर्म पर बिखरा ईंट से चोटिल हो गया. शहर के रमेश कुमार ने बताया कि वह रोज मुजफ्फरपुर जाते हैं. मुख्यद्वार के पास नाला खोद कर मिट्टी बाहर निकाल दिया गया है. इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. अब उस मिट्टी पर लीची व्यवसायी कूड़ा रख रहे हैं. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को प्लेटफाॅर्म छह पर ट्रेन पकड़ने के दौरान गढ्ढे में गिर गये. उजियारपुर के सोहन कुमार ने बताया कि प्लेटफाॅर्म पर बने गढ्ढे से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें