हमसफर सप्ताह. सतर्कता िदवस मनाये जाने के दौरान िदखाया धौंस
Advertisement
बेटिकट दारोगा डीआरएम से उलझा
हमसफर सप्ताह. सतर्कता िदवस मनाये जाने के दौरान िदखाया धौंस समस्तीपुर : हमसफर सप्ताह ‘ के चौथे दिन मंडल में सतर्कता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह डीआरएम सुधांशु शर्मा ने स्थानीय स्टेशन पर 55519 समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी में चेकिंग से की. बाद में उन्होंने दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस […]
समस्तीपुर : हमसफर सप्ताह ‘ के चौथे दिन मंडल में सतर्कता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह डीआरएम सुधांशु शर्मा ने स्थानीय स्टेशन पर 55519 समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी में चेकिंग से की. बाद में उन्होंने दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के इंजन पर सवारी कर ट्रेन चालक को यात्रा के दौरान सतर्क रहने के टिप्स बताये.
इस दौरान ट्रेन में बेटिकट सफर कर रहे एक जीआरपर का दारोगा जुर्माना के सवाल पर डीआरएम से उलझ गया. हालांकि, काफी देर चले बहस के बाद दारोगा को 400 रुपये का जुर्माना देना पड़ा. चर्चा है कि दारोगा ने डीआरएम पर केस करनेे तक की धमकी दी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने से परहेज कर रहे हैं. उधर, मंडल के अन्य प्लेटफॉर्मों पर भी यात्रा के दौरान यात्रियों को सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस दौरान डीआरएम के साथ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय कुमार पंडित, सीनियर डीइएन को-ऑडिनेशन महबूब आलम आदि भी थे.
समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी में चला अभियान : सतर्कता दिवस के मौके पर सुबह 55519 समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने अधिकारियों के साथ यात्रा के दौरान लोगों को सतर्कता बरतने के बारे में बताया. यात्रियों को बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने का कोई भी सामान नहीं लें. वह टीम के साथ टिकट चेक करते हुए दरभंगा तक गये.
बिहार संपर्क क्रांति की घटना : दरभंगा से लौटने के दौरान सुबह डीआरएम दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हो गये. यात्रियों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने के टिप्स देने के उपरांत उन्होंने टिकट चेक करना शुरू कर दिया. सूत्रों ने बताया कि ट्रेन की सीलीपर कोच में जीआरपी का एक दारोगा सफर कर रहा था. डीआरएम ने दारोगा से टिकट मांगी तो उसने साफ शब्दों में कहा टिकट नहीं है. डीआरएम ने जुर्माना राशि देने को कहा तो दारोगा जुर्माना देने को तैयार नहीं हुआ. हालांकि, मौके पर मंडल सुरक्षा आयुक्त आदि के हस्तक्षेप पर दारोगा जुर्माना देने को तैयार हुआ. जुर्माना राशि देने के दौरान दारोगा ने डीआरएम आदि पर जीआरपी में केस कर जेल भेज देने की धमकी दे दी. इस घटना के बाद डीआरएम ट्रेन की इंजन पर सवार हो कर समस्तीपुर तक आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement