10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर से शराब बरामद कामयाबी. रेल पुलिस ने की ट्रेन में छापेमारी

समस्तीपुर : रेल पुलिस ने मंगलवार सुबह 13185 अप गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन की सीलीपर एस-9 कोच में छापेमारी कर शराब बरामद किया है. वहीं शराब लेकर जा रहे युवक कमतौल (दरभंगा) निवासी माधव कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने […]

समस्तीपुर : रेल पुलिस ने मंगलवार सुबह 13185 अप गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन की सीलीपर एस-9 कोच में छापेमारी कर शराब बरामद किया है. वहीं शराब लेकर जा रहे युवक कमतौल (दरभंगा) निवासी माधव कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष

विनोद राम ने बताया कि पुलिस को
गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकता
से शराब की खेप समस्तीपुर आने वाली है.
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन की एस-9 कोच में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नीले रंग के एयरबैग में छिपाकर रखे गये 375 एमएल की 16 बोतल
विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक देवघर में पूजा के बाद शराब खरीद कर ट्रेन में सवार हुआ था. युवक शराब कालाबाजारी के लिए दरभंगा ले जा रहा था. हालांकि, युवक का कहना था कि शराब भरा बैग उसका नहीं है. इंस्पेक्टर राजेश मांझी ने बताया कि ट्रेनों में चल रहे यात्रियों का कहना है कि बैग उक्त युवक का ही है. युवक को जेल भेज दिया गया है.
राज्य के सीमावर्ती जिलों से आ रही है शराब .
रेल पुलिस को सूचना मिल रही है कि राज्य के सीमावर्ती जिलों से ट्रेन के माध्यम से कारोबारी शराब मंगा रहे हैं. इससे पूर्व भी दिल्ली से दरभंगा लौट रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से पुलिस ने शराब बरामद किया था. समस्तीपुर स्टेशन पर शराब बरामदगी की यह दूसरी घटना है. चर्चा है कि देवघर, बंगाल, नेपाल, देवरिया आदि जगहों से कारोबारी ट्रेन से शराब मंगा कर यहां कई गुना अधिक दाम पर बेचते हैं.
यात्री धराया
375 एमएल की 16 बोतल आरएस जब्त
गिरफ्तार युवक ने भी पी रखी थी शराब, जांच में खुलासा
थाने पर खुलेआम पुलिस अधिकारी को मामला मैनेज करने का दे रहा था ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें