24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म पानी से झुलसे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर : गर्म पानी से झुलसे अधेड़ की आखिरकार छह दिनों बाद सोमवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृत अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी जयजयराम राय है. अधेड़ की मौत के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों […]

समस्तीपुर : गर्म पानी से झुलसे अधेड़ की आखिरकार छह दिनों बाद सोमवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृत अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी जयजयराम राय है. अधेड़ की मौत के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने शव के समस्तीपुर पहुंचते ही बवाल शुरू कर दिया. मुफस्सिल थाना के सामने ओवरब्रिज पर शव वाहन को खड़ा कर लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ को जाम कर दिया. जाम के दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.

लोग घटना के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मौके पर मौजूद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार, नगर थाना के एएसआइ सरयुग मिस्त्री, वीरेंद्र राम, टाइगर जवान नवलेश कुमार, गणेश कुमार, विजय राउत, वीरबहादुर आदि ने काफी प्रयास के बाद लोगों को शांत किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने परिजनों को 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत किया. करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया गया.

बता दें कि 17 मई की सुबह भूमि विवाद को लेकर जयजयराम राय के शरीर पर उनके ही भतीजे ने गर्म पानी उड़ेल दिया था. इस घटना में वे गंभीर रूप से झुलस गये थे. इस घटना को लेकर उनकी पत्नी सुलेखा देवी के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां सातवें दिन सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें