में बूथ संख्या 143 पर हुई घटना
Advertisement
समस्तीपुर में चुनाव कर्मी को पीटा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर
में बूथ संख्या 143 पर हुई घटना एसपी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस ने मामले को किया शांत समस्तीपुर : प्रखंड के रामकृष्णपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ संख्या 143 पर रविवार को चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव कर्मी के साथ मारपीट जख्मी कर दिया. जख्मी […]
एसपी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस ने
मामले को किया शांत
समस्तीपुर : प्रखंड के रामकृष्णपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ संख्या 143 पर रविवार को चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव कर्मी के साथ मारपीट जख्मी कर दिया. जख्मी मतदानकर्मी की पहचान दिनेश कुमार दिवाकर के रूप में की गयी है. भीड़ को मतदान केंद्र पर से हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बताया जाता है कि दिवाकर उक्त मतदान केंद्र
मतदान केंद्र पर…
पर पी-1 पदाधिकारी के रूप में तैनात थे. उन पर एक महिला प्रत्याशी ने गड़बड़ी करने की आशंका जतायी. इसको लेकर प्रत्याशी के समर्थक उग्र हो गये व चुनावकर्मी को हटाने की मांग करने लगे. इस दौरान कुछ समर्थकों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. घटना में चुनावकर्मी के साथ-साथ एक प्रत्याशी को भी हल्की चोट लगी है. हंगामा के कारण काफी देर तक मतदान कार्य भी बाधित रहा.
बाद में दलबल के साथ पहुंचे एसपी नवल किशोर सिंह ने लोगों को शांत किया और मतदान शुरू कराया. जख्मी मतदान कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. एसपी ने इस घटना को लेकर पूछे जाने पर बताया कि किसी बात को लेकर उक्त बूथ पर नोंक-झोंक हो गयी थी, लेकिन फिर सबकुछ सामान्य हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement