लापरवाही. प्रतिदिन कार्य का ब्योरा नहीं देने पर डॉक्टर पर कार्रवाई
Advertisement
वेतन निकासी पर लगायी रोक
लापरवाही. प्रतिदिन कार्य का ब्योरा नहीं देने पर डॉक्टर पर कार्रवाई समस्तीपुर : प्रतिदिन के कार्य का लेखा-जोखा नहीं देने वाले जिले के डॉक्टरों के वेतन निकासी पर सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार ने रोक लगा दी है. सिविल सर्जन ने कोषागार को पत्र लिखकर डॉक्टरों का वेतन भुगतान नहीं करने को कहा है. सीएस […]
समस्तीपुर : प्रतिदिन के कार्य का लेखा-जोखा नहीं देने वाले जिले के डॉक्टरों के वेतन निकासी पर सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार ने रोक लगा दी है. सिविल सर्जन ने कोषागार को पत्र लिखकर डॉक्टरों का वेतन भुगतान नहीं करने को कहा है. सीएस की इस कार्रवाई के खिलाफ भाषा के बैनरतले डॉक्टरों ने आंदोलन की धमकी दी है.
इसके अलावा डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम प्रणव कुमार से मिला. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते ही डीडीसी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल समेत जिले के डॉक्टरों को प्रतिदिन के कार्य का लेखा-जोखा अस्पताल उपाधीक्षक अथवा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अनुमोदित करा कर देने को कहा है. ताकि कौन डॉक्टर कितना कार्य करते हैं,
इसकी जानकारी मिल सके और यही वेतन भुगतान का आधार होगा.
सीएस के इस आदेश का डॉक्टरों ने विरोध किया है. डॉक्टरों का कहना है कि कौन डॉक्टर हॉस्पिटल में कितने मरीज को देखते हैं अथवा वे कितने मरीजों का ऑपरेशन करते हैं इसका रिकार्ड अस्पताल के पास होता है. फिर डॉक्टरों को अलग से कार्य का लेखा-जोखा देना गलत है. यह बिहार सेवा संहिता के नियम के खिलाफ है. डॉक्टर रोज का खुद लेखा-जोखा नहीं देंगे. हालांकि, सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों ने रोज का लेखा-जोखा जमा किया तो सीएस ने उसे भ्रामक बताते हुए संचिका लौटा दी, जिससे नाराज डॉक्टरों ने भाषा के बैनर तले मानवाधिकार आयोग, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखा है.
डॉक्टरों को किया जा रहा है अपमानित : भाषा. भाषा के जिला सचिव डॉ एवी सहाय ने बताया कि सिविल सर्जन का आदेश बिहार सेवा संहिता व वित्तीय नियमावली के विरुद्ध है. जिले भर के डॉक्टरों को अप्रैल माह से वेतन नहीं दिया गया है. हालांकि, कई डॉक्टरों का पूर्व से भी एरियर चल रहा है. डॉ क्रांति कुमारी का 23 लाख रुपये बकाया है. उनके एरियर भुगतान के लिए अगल से फंड आया तो उसे दूसरे मद में खर्च कर दिया गया. कोर्ट में उपस्थित होने के बावजूद डॉ बीपी राय का सात लाख रुपये भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने कहा है कि जल्द वेतन आदि का भुगतान नहीं हुआ तो डॉक्टर आंदोलन करेंगे.
कोषागार को पत्र भेज सीएस ने कहा, नहीं दें भुगतान
सीएस का आदेश बिहार सेवा संहिता का उल्लंघन : भाषा
वेतन के लिए डॉक्टर करेंगे आंदोलन
डीडीसी करेंगे मामले की जांच: डीएम
डीडीसी करेंगे जांच : डीएम
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों के आवेदन पर डीडीसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. डॉक्टरों का वेतन बंद होना गंभीर मामला है.रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement