अपराधियों के टारगेट पर हैं जिले के बैंक
Advertisement
एक जिंदा कारतूस व एक खोखा घटनास्थल से बरामद
अपराधियों के टारगेट पर हैं जिले के बैंक समस्तीपुर : जिले में पिछले कुछ महीनों से ताबड़तोड़ हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. खासकर बैंक को तो अपराधियों ने जैसे अपने टॉप टार्गेट पर रखा है. थोड़ी सी चूक होते ही अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम दे बैठते […]
समस्तीपुर : जिले में पिछले कुछ महीनों से ताबड़तोड़ हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. खासकर बैंक को तो अपराधियों ने जैसे अपने टॉप टार्गेट पर रखा है. थोड़ी सी चूक होते ही अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम दे बैठते हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस एक घटना का उद्भेदन करने से पहले ही दूसरी घटना की तहकीकात में फंस जा रही है.
शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक के मैनेजर से हुए 15 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस अपराधियों को खोज ही रही थी कि शनिवार की रात एक बार फिर मदुदाबाद में अपराधियों ने दो गार्डों को गोली मार सेंट्रल बैंक एवं एसबीआइ के दो कैश वैन से चार-चार लाख रुपये लूट लिए. इस घटना को अंजाम देकर एक तरह से अपराधियों ने जिला पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.
वहीं दूसरी ओर बार-बार हो रही बैंक लूट की घटनाओं से न तो पुलिस प्रशासन और न ही बैंक के अधिकारी सबक ले रहे हैं. खासकर बैंकों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. इस कारण अपराधी अपने मनसुबे में सफल हो जा रहे हैं और दिन-ब-दिन उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. हालांकि, लूट के बाद एक बार फिर जिले की पुलिस हड़कत में आ गयी है. शनिवार की रात लूट की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने पूरे जिले को सील कर अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पूरी रात मोहिउद्दीननगर, पटोरी, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, ताजपुर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गयी है. हालांकि पुलिस को घटना के 24 घंटे बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. उधर, एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना चाहिए. खासकर कैश ट्रांसफर की सूचना पुलिस को बैंक कर्मी जरुर दें, ताकि उसकी सुरक्षा व्यवस्था की जा सके. इन्होंने कहा कि बैंकों के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना भी बैंक कर्मी पुलिस को दे सकते हैं. एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया है. मुफस्सिल के विक्रमपुर एवं मोहिउद्दीननगर के मदुदाबाद में लूट की घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement