Advertisement
गार्डों को गोली मार कैश वैन से आठ लाख लूटे
रात 8:30 बजे एटीएम में कैश डालने पहुंचे थे वैन मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के मदुदाबाद स्थित सेंट्रल बैंक व एसबीआइ की एटीएम में कैश लोड करने जा रहे दो कैश वैन से शनिवार की रात अपराधियों ने करीब आठ लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने दोनों वैन के गार्ड […]
रात 8:30 बजे एटीएम में कैश डालने पहुंचे थे वैन
मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के मदुदाबाद स्थित सेंट्रल बैंक व एसबीआइ की एटीएम में कैश लोड करने जा रहे दो कैश वैन से शनिवार की रात अपराधियों ने करीब आठ लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने दोनों वैन के गार्ड को गोली मार दी. उन्हें स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से दोनों को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया.
बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. एसपी नवलकिशोर सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लोगों ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे मदुदाबाद स्थित एसबीआइ व सेंट्रल बैंक की एटीएम में कैश लोड करने के लिए दो कैश वैन आये थे. इसी दौरान चार बाइकों पर सवार 10 अपराधी वहां पहुंचे और रुपये लूटने की कोशिश करने लगे.
दोनों वाहनों के गार्डों ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दो गार्ड विश्वविजय ठाकुर और संजय कुमार घायल हो गये. विश्वविजय को चार गोलियां लगी हैं. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, दूसरे गार्ड को दो गोलियां लगी हैं. दोनों गार्डों को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से रुपये लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पटोरी के डीएसपी रवीश कुमार पुलिस बल के साथ अपराधियों की तलाश में जुट गये हैं.
रात में एटीएम में कैश लोडिंग पर उठे सवाल
ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा को देखते हुए एटीएम के शटर बंद कर दिये जाते हैं. ऐसा ज्यादातर जगहों पर देखने को मिलता है, लेकिन मोहिउद्दीननगर में रात के समय कैश लोडिंग के लिए वैन आये, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. मौके पर जुटे लोग भी इसके बारे में चर्चा कर रहे थे. पुलिस भी अपनी छानबीन में इस िबंदु पर फोकस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement