माकपा जिला कमेटी का धरना
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर जला, पीने को पानी नहीं
माकपा जिला कमेटी का धरना समस्तीपुर : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माकपा जिला कमेटी ने शुक्रवार को सात सूत्री मांगों को लेकर समाहर्त्ता के समक्ष धरना दिया. धरनास्थल पर अजय कुमार की अध्यक्षता में सभा भी हुई. सभा को संबोधित करते हुए वक्तआओं ने कहा कि बिहार के जिलों में कानून व्यवस्था में भारी गिरावट […]
समस्तीपुर : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माकपा जिला कमेटी ने शुक्रवार को सात सूत्री मांगों को लेकर समाहर्त्ता के समक्ष धरना दिया. धरनास्थल पर अजय कुमार की अध्यक्षता में सभा भी हुई. सभा को संबोधित करते हुए वक्तआओं ने कहा कि बिहार के जिलों में कानून व्यवस्था में भारी गिरावट आयी है. राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और पत्रकार की हत्या हो रही है. फिर, आम जनता कहां तक सुरक्षित रह पायेगी, यह चिंता का विषय है.
सभा को संबोधित करते हुए जिलामंत्री राम दयाल भारती, रामाश्रय महतो, अजय कुमार, महावीर पोद्दार, ललन कुमार, उपेन्द्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, अवधेश मिश्र, लाला प्रसाद, तारणी प्रसाद सिंह, राम कुमार महतो, सत्य नारायण सिंह, नीलम देवी, विधानचन्द, गंगाधर झा, मिथिलेश कुमार सिंह, महेश कुमार, संजीव कुमार शंभू आदि ने कहा कि राज्य सरकार अग्नि पीडि़त परिवारों को सुरक्षा एवं सुविधा देने में विफल रही है. केन्द्र व राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती कर दी है. आज दर्जनों ट्रांसफारमर जले पड़े हैं और उसे बदलने के लिए बिजली कर्मियों द्वारा खुलेआम घूस मांगा जा रहा है. जल स्तर केे नीचे चले जाने के कारण चारों ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है
और बिहार सरकार ने न ही चापाकल की मरम्मत करायी और न ही नये चापाकल लगाये गये. इस बीच खगडि़या के माकपा नेता सदानंद सिंह, पत्रकार राजदेव रंजन एवं आदित्य के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गयी. जिले के अग्निकांडों से प्रभावित परिवारों को इंदिरा आवास व आर्थिक अनुदान देने, क्रय केन्द्र खोलने, जन वितरण को सर्व सुलभ बनाने, मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन आदि मांगें भी उठायी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement