मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मोगलचक गांव में बुधवार की शाम डूबने से एक पंाच वर्षीय बालक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान विजय सहनी के पुत्र आदित्य के रूप में की गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य अपने दो अन्य भाइयों के साथ घर के ही बगल में स्थित तालाब में स्नान करने के लिए गया था़ बता दें कि पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र में हुई बारिश के कारण तालाब में काफी पानी जमा हो गया था़
परिजन घर में सो रहे थे़ जब गांव के ही राम बहल राय जो उस वक्त तालाब के करीब अपनी भंैस चरा रहे थे, अचानक उनकी नजर तालाब में तैरती हुई लाश पर पड़ी़ उन्होंने शोर मचाना शुरू किया़ आवाज सुनकर कई अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंच गये़ बालक को पानी से बाहर निकाला गया और उसे चिकित्सीय जांच के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया़ जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया़ परिजनों ने लाश का पोस्टमॉटम कराने से इनकार कर दिया. आदित्य अपने तीन भाइयों तथा तीन बहनों में सबसे छोटा था़