मुजफ्फरपुर में एसबीआइ की गोबरसही शाखा से अपराधियों ने करीब 22.20 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर से जुड़े सभी सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. वाहनों की गहन जांच की जा रही है.
Advertisement
सुरक्षा. मुजफ्फरपुर में बैंक लूट के बाद बॉर्डर इलाकों में पुलिस चौकसी बढ़ी
मुजफ्फरपुर में एसबीआइ की गोबरसही शाखा से अपराधियों ने करीब 22.20 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर से जुड़े सभी सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. वाहनों की गहन जांच की जा रही है. समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर में बुधवार की सुबह हुई बैंक लूट की घटना के बाद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर […]
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर में बुधवार की सुबह हुई बैंक लूट की घटना के बाद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर से जुड़े सभी सीमावर्ती इलाकों में पुलिसिया चौकसी बढ़ा दी गयी है. मुजफ्फरपुर से जुड़ने वाले हरेक इलाकों में जगह-जगह पुलिस चेक पोस्ट पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों की गहन जांच की जा रही थी. खासकर बाइक सवारों की डिक्की एवं उनके शरीर की बारीकी से तलाशी ली गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के समस्तीपुर के सीमावर्ती इलाकों में प्रवेश करने की सूचना थी. इन अपराधियों को सीमा में प्रवेश करते ही दबोच लेने के उदे्श्य से एसपी नवल किशोर सिंह ने मुजफ्फरपुर से जुड़े सीमावर्ती इलाकों की नाकेबंदी करने का आदेश दिया था.
थानों को किया गया था अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में हुई बैंक लूट की घटना के बाद समस्तीपुर के आधा दर्जन से अधिक थानों को हाई अलर्ट किया गया था. जिले में प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखी गयी थी. जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी भी ली गयी. इस क्रम में नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति पुलिस बल के साथ मथुरापुरघाट पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे. क्योंकि मथुरापुरघाट शहर से दरभंगा में प्रवेश करने के लिए मुख्य प्वाइंट माना जाता है.
वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुजफ्फरपुर-पूसा-समस्तीपुर पथ के गरुआरा चौर में एवं मुसरीघरारी-समस्तीपुर पथ पर मोहनपुर पुल के समीप चेक पोस्ट लगा रखा था. इसके अलावे नेशनल हाइवे थाना बंगरा, ताजपुर थाना, मुसरीघरारी थाना, चकमेहसी थाना एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्रों में भी जगह-जगह चेक पोस्ट लगा कर पुलिस ने दिन भर तलाशी अभियान चलाया. हालांकि,अब तक बैंक लूट मामले में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement