समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में यातायात सुविधाओं के विस्तार के लिए तीन नये टर्मिनल स्टेशन खोले जायेंगे. टर्मिनल स्टेशन के निर्माण के लिए रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. रामगढ़वा, कुमारबाग व ढेंग मंडल का नया टर्मिनल स्टेशन होगा. टर्मिनल स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मंत्रालय ने तीन करोड़ रुपये का आवंटन दिया है. तीनों स्टेशनों के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च होगा. रेलवे मंत्रालय की स्वीकृति मिलते ही मंडल प्रशासन ने टर्मिनल स्टेशन निर्माण की कवायद शुरू कर दी है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने
Advertisement
रेल मंडल में खुलेंगे तीन नये टर्मिनल स्टेशन
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में यातायात सुविधाओं के विस्तार के लिए तीन नये टर्मिनल स्टेशन खोले जायेंगे. टर्मिनल स्टेशन के निर्माण के लिए रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. रामगढ़वा, कुमारबाग व ढेंग मंडल का नया टर्मिनल स्टेशन होगा. टर्मिनल स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मंत्रालय ने तीन करोड़ रुपये […]
इंजीनियरिंग व परिचालन विभाग को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है. टर्मिनल स्टेशन के निर्माण से ट्रेनों के यातायात में सुविधा होगी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंडल के रामगढ़वा स्टेशन को नया टर्मिनल स्टेशन बनाया जायेगा. इस पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. कार्य शुरू करने के लिए मंत्रालय ने इस स्टेशन को एक करोड़ रुपये दिया है. इसके अलावा मंडल के कुमारबाग व ढेंग स्टेशन को भी टर्मिनल स्टेशन बनाया जायेगा. कुमारबाग के लिए 11 करोड़ व ढेंग के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. दोनों स्टेशनों के लिए भी मंत्रालय ने एक-एक करोड़ रुपये दिया है.
यातायात सुविधाओं का होगा विस्तार : रामगढ़वा, कुमारबाग व ढेंग को टर्मिनल स्टेशन बनाये जाने से उक्त स्टेशनों पर यातायात सुविधाओं का विस्तार होगा. उक्त स्टेशनों पर से ट्रेन इंजन को घुमाकर वापस किया जा सकेगा. अभी इस स्टेशनों पर ट्रेनों की सिर्फ आवाजाही होती है. इंजन घुमाने की सुविधा मिलने पर भविष्य में यहां से ट्रेनों का परिचालन भी किया जा सकता है, जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement