12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर व पूसा में प्रशासनिक तैयारियां पूरी

समस्तीपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत चुनाव के सप्तम चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत कल्याणपुर एवं पूसा प्रखंड में बुधवार को होगा. मतदान प्रात: सात बजे से पांच बजे अपराह्न तक चलेगा. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निर्वाचन की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखने, विधि व्यवस्था […]

समस्तीपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत चुनाव के सप्तम चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत कल्याणपुर एवं पूसा प्रखंड में बुधवार को होगा. मतदान प्रात: सात बजे से पांच बजे अपराह्न तक चलेगा. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

निर्वाचन की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखने, विधि व्यवस्था संधारण व मतदान के सफल संचालन और अनुश्रवण के लिए समाहरणालय स्थित पुस्तकालय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 17 से 19 मई तक कार्यरत रहेगा.

गड़बड़ी की शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना प्राप्त होने पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से इस संबंध में
जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. किसी भी मतदान क्षेत्र में मतदाताओं विशेषकर अनुसूचित जाति, कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपराधिक, असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान के लिए जाने से रोकने, डराने-धमकाने या किसी प्रकार की घटना की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे.
जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपनी-अपनी पाली में फैक्स, दूरभाष, ईमेल आदि माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन, शिकायत, सूचनाओं का सार मतदान केन्द्रवार एक पंजी में संधारित करेंगे तथा प्रतिवेदन, शिकायत व सूचना को निष्पादित करने के लिए दूरभाष व फैक्स के माध्यम से संबंधित को सूचित करेंगे. नियंत्रण कक्ष पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. इस बीच अग्निशामालय पदाधिकारी जला नियंत्रण कक्ष में एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर में एक अग्निशामक वाहन की प्रतिनियुक्ति पूरे दल के साथ करेंगे. इसी प्रकार अश्रु गैस दस्ता, ब्रज वाहन वाहन एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी की गयी है.
प्रात: सात बजे से पांच बजे अपराह्न तक होगा मतदान
समाहरणालय स्थित पुस्ताकलय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष एवं फैक्स संख्या
पंचायत चुनाव के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06274 226612
एवं 06274222300 व फैक्स संख्या 06274 222216 उपलब्ध है. साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरविन्द कुमार को समस्तीपुर जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतियुक्ति किया गया है. उनके सहयोगी पदाधिकारी के रूप में मो. सोहैल अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी रहेंगे.
निर्वाचन के दिन दूरभाष, फैक्स, ईमेल आदि माध्यमों से प्राप्त आवेदन व शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पालीवार में की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मतदान कन्द्रों पर पोल्ड मत तथा मतपेटिका के सुरक्षित बज्रग्रह में पहुंचने की सूचना प्राप्त करते रहेंगे तथा आयी बाधाओं का समाधान कोषांग एवं पदाधिकारी से कराना सुनिश्चित करायेंगे.
आरोपित गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी . बहादुरपुर पटोरी निवासी वासुदेव सिंह को पटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसपर अपने ही भाई की हत्या कर देने का आरोप है. थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि मामूली विवाद में उसने अपने भाई की हत्या कर दी. इस मामले में नामजद अभियुक्त शिवचंद्र सिंह एवं हरिश्चंद्र सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके अलावा नामजद अभियुक्त हरविन्द्र सिंह, लखिन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह को बनाया गया था.
शराब कारोबारी फरार, सरायरंजन : नरघोघी गांव के कलम गाछी से सोमवार को सरायरंजन पुलिस ने एक झोंपड़ी में छापेमारी कर देसी शराब बरामद किया है. हालांकि, शराब कारोबारी पुलिस को देख फरार हो गया.सरायरंजन थानाध्यक्ष सत्य प्रकाष झा के नेतृत्व में सरायरंजन पुलिस टीम ने नरघोघी गांव के कलम गाछी स्थित संतोष पासवान के झोपड़ी से छापामारी कर देषी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस को देख कर शराब कारोबारी संतोष पासवान वहां से भाग निकले . थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी संतोष पासवान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें