24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने जिले के 22 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा है. इन थानाध्यक्षों पर बिना सूचना ही एसपी के जनता दरबार से गायब रहने का आरोप है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी थानाध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव भी देने को कहा गया है. बताया जाता है […]

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने जिले के 22 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा है. इन थानाध्यक्षों पर बिना सूचना ही एसपी के जनता दरबार से गायब रहने का आरोप है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी थानाध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव भी देने को कहा गया है. बताया जाता है कि अधिकांश थानाध्यक्षों ने गुरुवार तक पुलिस कार्यालय को स्पष्टीकरण का जबाव भी सौंप दिया है.

इसमें अधिकतर थाना इंचार्ज ने चुनाव कार्य में व्यस्त रहने एवं कर्मियों के कमी का हवाला दिया है. जानकारी के मुताबिक, पांच मई को आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में रोसड़ा, बिथान, हसनपुर, विभूतिपुर, शिवाजीनगर, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, अंगारघाट, मोहीउद्दीनगर, चकमेहसी, खानपुर, मथुरापुर ओपी, मुसरीघरारी, सरायरंजन, पूसा, ताजपुर, वैनी ओपी, सिंघिया, पटोरी, बंगरा, हलईओपी सहित कुल 22 थानों से न तो थानाध्यक्ष और

न ही उनके कोई पदाधिकारी ही उपस्थित नहीं हुये.
इससे जनता दरबार में आने वाली जनशिकायतों के निपटारे में व्यवधान पैदा हुआ. इतना ही नहीं इसको लेकर संबंधित थानाध्यक्षों ने एसपी कार्यालय को किसी तरह की सूचना भी नहीं दी थी. थानाध्यक्षों के इस लापरवाही को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें कहा गया है कि आखिर किस कारणवश या परिस्थिति में आदेश के बावजूद संबंधित थानों से जनता दरबार में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो सके. इसकी लिखित जानकारी संबंधित कार्यालय को ससमय नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें