डीआरएम के आदेश पर सीनियर डीसीएम ने की कार्रवाई
Advertisement
वाणिज्य अधीक्षक निलंबित
डीआरएम के आदेश पर सीनियर डीसीएम ने की कार्रवाई समस्तीपुर : सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने समस्तीपुर स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक मानिक चंद्र को निलंबित कर दिया है. सीनियर डीसीएम ने यह कार्रवाई डीआरएम सुधांशु शर्मा के आदेश पर किया है. चर्चा है कि माल भाड़े में आयी गिरावट के कारण यह कार्रवाई की गयी […]
समस्तीपुर : सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने समस्तीपुर स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक मानिक चंद्र को निलंबित कर दिया है. सीनियर डीसीएम ने यह कार्रवाई डीआरएम सुधांशु शर्मा के आदेश पर किया है. चर्चा है कि माल भाड़े में आयी गिरावट के कारण यह कार्रवाई की गयी है.
सीनियर डीसीएम श्री वर्मा की इस कार्रवाई से पार्सल से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. रेलवे क्षेत्र में चर्चा है कि अभी कुछ व वाणिज्य अधीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में मंडल को यात्री आय में तो वृद्धि हुई पर माल भाड़े में काफी गिरावट आयी. उसी समय से रेलवे क्षेत्र में ऐसी कार्रवाई की चर्चा चल रही थी. हालांकि, सीनियर डीसीएम श्री वर्मा ने कहा कि स्टेशन अधीक्षक मानिक चंद्र को विभागीय कारणों से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर पार्सल में कर्मी प्रयाप्त रहने के वाबजूद
मानिक चंद्र ने उसका उपयोग नहीं कर सके, जिससे रेलवे की पार्सल आय प्रभावित हुई है. उधर, रेलवे क्षेत्र में इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
मंडल के माल भाड़े में आयी गिरावट
समस्तीपुर रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2014-15 में माल भाड़े के रूप में 89.75 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में मंडल को माल भाड़े के रूप में मात्र 68.30 करोड़ रुपये की ही आमदनी हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement