तीन महीनों से नहीं है जांच किट
अनुमंडलीय अस्पतालों में पूर्व से ही बंद है सुविधा
चिकित्सा पदािधकारी ने कहा किट के िलए वरीय अिधकारियों को भेजा गया है पत्र
समस्तीपुर : जिले के अस्पतालों में पिछले तीन महीने से एचआइवी जांच सेवा ठप है. सभी अस्पतालों में जांच से संबंधित किट समाप्त हो चुकी है इससे सरकार की अति महत्वपूर्ण अभियान जिले में थम गया है. जांच के लिए मरीज को आते हैं लेकिन उनको जांच किट की खरीदारी बाहर से करनी पड़ती है या फिर सलाह लेकर वापस लौटना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक इन दिनों एचआइवी जांच कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सिर्फ सदर अस्पताल में ही प्रति माह गर्भवती महिला एवं अन्य मरीजों को मिलाकर एक हजार से अधिक लोग एचआइवी जांच कराने पहुंच रहे हैं. लेकिन तीन माह से किट के समाप्त रहने की वजह से जांच सेवा ठप है.
जिले के दलसिंहसराय एवं रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल एवं पूसा अधिकांश अस्पतालों में यह किट नहीं है. इसको लेकर विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि एचआइवी जांच किट के लिए कई बार सिविल सर्जन एवं जिला स्टोर को पत्र भेजा जा चुका है. लेकिन तीन माह बाद भी किट उपलब्ध नहीं कराया गया. इधर, एचआइवी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार वर्मा ने कहा कि किट के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है जल्द ही किट उपलब्ध हो जायेगा.