अगले पांच िदनों तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने की संभावना
Advertisement
42 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
अगले पांच िदनों तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने की संभावना समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में अगले पांच दिनों में आसमान साफ व मौसम के शुष्क रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू की स्थिति बने रहने की संभावना बन रही है. यह आकलन आरएयू पूसा स्थित मौसम सेवा केंद्र द्वारा आगामी […]
समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में अगले पांच दिनों में आसमान साफ व मौसम के शुष्क रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू की स्थिति बने रहने की संभावना बन रही है.
यह आकलन आरएयू पूसा स्थित मौसम सेवा केंद्र द्वारा आगामी 27 अप्रैल से 1 मई तक के मौसम पूर्वानूमान मौसम वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डा. अब्दुल सत्तार ने बताया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान बढ़कर 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस बीच रहने का अनुमान है. औसतन 10 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से मुख्यत: पूरवा हवा चलने की संभावना है.
जबकि सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 35 से 45 प्रतिशत तथा दोपहर में 15 से 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं मंगलवार का अधिकतम तापमान 40़ 5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 19़ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बढते हुए तापमान को देखते हुए वैज्ञानिकों ने किसानों एवं पशुपालकों को कई अहम सुझाव दिये हैं. इसमें शुष्क मौसम एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए किसानों को सभी खड़ी फसलों एवं सब्जियो में सिंचाई अविलंब करने की सलाह दी गयी है.
लतीदार सब्जियों की फसलों में न्यूनतम नमी बनाये रखने की बात कही गयी है. वहीं आम एवं लीची के बगीचों में नमी बनाये रखें. इसके लिए सिंचाई की व्यवस्था करें. फलदार वृक्षों तथा वानिकी पौधों को लगाने के लिए अनुशंसित दूरी पर 1 मीटर व्यास के 1 मीटर गहरे गड्ढ़े बना कर छोड़ दें. दुधारु पशुओं को दिन में छायादार सुरक्षित स्थानों पर रखने व अधिक मात्रा में स्वच्छ पानी पिलाने की राय दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement