28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन छिड़क लगायी आग समस्तीपुर में छह सौ घर खाक, दो बच्चों की मौत

समस्तीपुर : जिले में सोमवार को हुई अगलगी की घटनाओं में छह सौ घर जल कर खाक हो गये. इस दौरान दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. आधा दर्जन पशु भी मर गये. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया. घटनाओं में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का […]

समस्तीपुर : जिले में सोमवार को हुई अगलगी की घटनाओं में छह सौ घर जल कर खाक हो गये. इस दौरान दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. आधा दर्जन पशु भी मर गये. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया. घटनाओं में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की मदद में जुटे हैं. मेडिकल टीम कैंप कर रही है. मृतकों में उजियारपुर के पतैली के वार्ड एक व आठ स्थित चिरंजीव टोल निवासी मुकेश पासवान के दो पुत्र शामिल हैं.

बताया जाता है कि चूल्हे से निकली चिनगारी से शुरू हुई आग ने गांव के ढाई सौ घरों को आगोश में ले लिया. उजियारपुर व दलसिंहसराय से पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
लोगों का कहना है कि अगलगी के समय मुकेश के दोनों बच्चे घर में सो रहे थे. इसके कारण लोगों का ध्यान उस तरफ नहीं गया.
समस्तीपुर में छह
जब आग की लौ धीमी पड़ी, तब तक दोनों बच्चे झुलस कर मर चुके थे.
पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि प्रभावित गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. पीड़ितों में हरेंद्र पासवान, मदन पासवान, शंभु पासवान, शिवजी पासवान, रंजीत पासवान, लालजी पासवान, सुरेश पासवान आदि शामिल हैं.
इधर, रोसड़ा के भरवाड़ी पुर्वारी टोल में 20 घर जल गये. मोहनपुर के डुमरी में ढाई सौ आशियाने खाक हुए. सरायरंजन के लगमा में कई एकड़ फसल जल गयी. सिंघिया के माहे गांव में पांच घर जल गये. मोरवा के लरुआ में सात और मोहनपुर के मटिऔर में एक सौ घर जल कर खाक हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें