विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट पर रविवार की सुबह स्टेशन प्रबंधक व यात्रियों के बीच अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी़ कुछ देर के लिये मची हलचल बाद में महज चर्चा का विषय बन कर रह गया़ मिली
जानकारी के मुताबिक बरौनी से हाजीपुर की ओर जा रही बीसीएम मालगाड़ी का हरपुर बोचहा हाल्ट के पास इंजन का संपर्क कपलिंग खुल जाने के कारण डब्बे से अलग हो गया़ कतिपय यात्रियों ने इसे भांप कर हाल्ट प्रबंधक मिथिलेश सिंह को जानकारी दी़ हाल्ट पर दूरभाष सुविधा नहीं होने को लेकर कुछ समय के लिये प्रबंधक इसे लेकर विचलित हो गये़ इसी बीच मालगाड़ी के गार्ड को इसकी भनक लग गयी़ उसने वाकी टाकी से इसकी जानकारी इंजन के ड्राइवर को दी़ करीब आधा किलोमीटर के बाद इंजन रुकी़ फिर बैक कर कपलिंग के सहारे बोगी को जोड़ा गया़
मालगाड़ी में सोलह डब्बे जुड़े थे़ इंजन से अलग होने के बाद मालगाड़ी के डब्बे धीरे धीरे अपने आप हाल्ट पर ठहर गये थे़ वरना बड़े हादसा की प्रबल आशंका बनी थी़ इसे लेकर लगभग एक घंटे तक ट्रैक के जाम होने की जानकारी दी गयी है़ बताते चलें कि हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट पर सिर्फ सवारी गाडि़यों के टिकट बिक्री किये जाने की व्यवस्था है़ यह बंदोवस्ती की प्रक्रिया के सहारे है़ं विद्यापतिधाम स्टेशन से ट्रैक का कंट्रोलिंग होता है़ इस संदर्भ में पूछे जाने पर विद्यापतिधाम स्टेशन के अधीक्षक शिवजी पासवान ने बताया कि इस घटना की जानकारी नहीं दी गयी है़ ऐसा कभी कभार कपलिंग के टूटने व खुल जाने से होता है़