23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन परिसर से बच्ची गायब, एफआइआर

समस्तीपुर : इस्थानीय स्टेशन परिसर से रविवार सुबह देहरादून से समस्तीपुर लौट रहे एक यात्री की दो वषीय बच्ची रहस्यमयी ढंग से गुम हो गई.जिले के कल्याणपुर थाने के बरहेता निवासी मिठ्ठू मंडल ने इस बावत जीआरपी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी […]

समस्तीपुर : इस्थानीय स्टेशन परिसर से रविवार सुबह देहरादून से समस्तीपुर लौट रहे एक यात्री की दो वषीय बच्ची रहस्यमयी ढंग से गुम हो गई.जिले के कल्याणपुर थाने के बरहेता निवासी मिठ्ठू मंडल ने इस बावत जीआरपी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि मिठ्ठू मंडल अपने परिवार के साथ सुबह लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस उतरे थे. वे देहरादून से लौट रहे थे. उनके साथ तीन चार और संबंधी थे. सभी लोग स्टेशन परिसर स्थित एटीएम के पास जमे थे. उनकी दो वर्षीय बच्ची नेहा बैग पर बैठी थी. लेकिन बच्ची अचानक गायब हो गई. लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला. उधर, रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें