एक रात में हजारों रुपये खर्च करते थे उत्तम व तरुण
Advertisement
महंगे होटलों में जाने के शौक ने बनाया लुटेरा
एक रात में हजारों रुपये खर्च करते थे उत्तम व तरुण दोनों है घर का एकलौता पुत्र पुलिस के सामने खोला राज समस्तीपुर : पीएचईडी विभाग के एसडीओ से स्कार्पियो व नकद लूटने में दबोचे गए उत्तम कुमार व तरुण कुमार को महंगे होटलों में दोस्तों के साथ मस्ती करने का शौक ने बनाया लुटेरा. […]
दोनों है घर का एकलौता पुत्र
पुलिस के सामने खोला राज
समस्तीपुर : पीएचईडी विभाग के एसडीओ से स्कार्पियो व नकद लूटने में दबोचे गए उत्तम कुमार व तरुण कुमार को महंगे होटलों में दोस्तों के साथ मस्ती करने का शौक ने बनाया लुटेरा. पुलिस के समक्ष दिए गए बयान से इसका खुलासा हुआ है. स्कार्पियो लूट में गिरफ्तार दोनों युवक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं. उत्तम बीसीए जबकि तरुण बीटेक का छात्र है. पुलिस की माने तो रातों रात लाखों कमाने के चक्कर में ये अपराधी बन गए.
दोनों युवक ने सीबीएसई से मैट्रिक व इंटर किया है. उत्तम तीन बहनों में अकेला भाई है जबकि तरुण दो बहनों में अकेला है.भोपाल में रहने के दौरान दोनों को महंगे होटलों में दोस्तो के साथ मस्ती करने की लत लग गई. दोनों एक रात में हजारों रुपये खर्च करने लगे. लेकिन इतना पैसा घर से नहीं मिलता था. शौक पूरा करने के लिए ये अपराध की दुनिया में कूद पड़ा. पढ़ाई में अव्वल रहने वाले दोनों युवक के परिवार वाले उसके कारनामे से दंग हैं. सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने बताया कि दोनों गाड़ी चलाने में एक्सपॉर्ट है. स्कार्पियो लूटने के बाद दोनों ने गजब की फूर्ति दिखाई है.
एक ने गाड़ी का पीछा किया तो दूसरा गाड़ी लूटने के बाद स्कार्पियों ले भागा. तरुण व उत्तम पटना में परिवार के साथ रहता है. शाम करीब तीन बजे घर से निकला था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने कहीं और घटनों को तो अंजाम नहीं दिया है.
बताते चलें कि 18 अप्रैल की रात पटना से समस्तीपुर लौट रहे पीएचईडी विभाग के एसडीओ नोवेल वर्मा से उक्त युवकों ने अल्टो से पीछा कर घेर लिया था व सरायरंजन थाने के भागवतपुर चौक के पास हथियार के बल पर स्कार्पियो व 22 हजार रुपये लूट लिए थे. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने विद्यापतिनगर रेलवे गुमटी के पास स्कार्पियो लेकर भाग रहे अपराधियों को घेर लिया. इस दौरान अपराधी व पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई. बाद में पुलिस ने तरुण व उत्तम के साथ चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए स्कार्पियो व चालक को मुक्त कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement