पुलिसिया कार्रवाई से गुस्साये ग्रामीणों ने पूसा-कल्याणपुर पथ जाम कर दिया़
Advertisement
पिटाई से भड़का गुस्सा, सड़क जाम
पुलिसिया कार्रवाई से गुस्साये ग्रामीणों ने पूसा-कल्याणपुर पथ जाम कर दिया़ कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के मटियारा चौक के पास पुलिसिया कार्रवाई से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार को पूसा-कल्याणपुर पथ जाम कर दिया़ मामले में बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, चकमेहसी थाना प्रभारी संजय सिंह एवं कल्याणपुर थाना मौके पर कैम्प करते […]
कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के मटियारा चौक के पास पुलिसिया कार्रवाई से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार को पूसा-कल्याणपुर पथ जाम कर दिया़ मामले में बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, चकमेहसी थाना प्रभारी संजय सिंह एवं कल्याणपुर थाना मौके पर कैम्प करते हुए दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया़ जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर घायल युवक को इलाज के लिए पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया़
घटना के अनुसार युवक अपनी बाइक से कल्याणपुर से पूसा की ओर जा रहा था कि निर्धारित चेक पोस्ट के पास हेलमेट नहीं होने पर पुलिस ने रूकने का इशारा किया जिसे नजरअंदाज करते हुए युवक आगे बढ़ना चाहा़ मौके पर तैनात एक सैप के जवान के द्वारा इसी बीच डंडा चलाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया़
जिसके बाद वह इलाज के लिए मटियारा चौक स्थित स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती हुआ़ यह खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गयी़ गुरुवार को वहां हाट होने के कारण लोगों का जमावड़ा पूर्व से ही था जो हुजूम बनकर चेक पोस्ट के पास पहुंच नारेबाजी करने लगा और पूसा-कल्याणपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया़
पहले चकमेहसी पुलिस के द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये़ जिसके बाद बीडीओ, सीओ व कल्याणपुर थाना मौके पर पहुंच किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया़ उधर, जख्मी युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर बतायी गयी है़ ग्रामीणों के अनुसार मटियारा चौक से पूर्व एक स्थायी चेक पोस्ट बनाया गया है जिस पर स्थानीय लोगों को भी बक्शा नहीं जा रहा है़
साथ ही अवैध वसूली का भी आरोप ग्रामीण लगा रहे थे़ इस बाबत सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement