तैयारी. कोर्ट की बढ़ायी जायेगी सुरक्षा
Advertisement
प्रवेश द्वार पर लगेगा मेटल डिटेक्टर
तैयारी. कोर्ट की बढ़ायी जायेगी सुरक्षा जांच के बाद ही मिलेगी न्यायालय परिसर में दाखिल होने की इजाजत छपरा कोर्ट में विस्फोट के बाद बढायी गयी सुरक्षा व्यवस्था समस्तीपुर : स्थानीय कोर्ट के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगेगा. कोर्ट में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को जांच के बाद ही इंट्री मिलेगी. छपरा कोर्ट […]
जांच के बाद ही मिलेगी न्यायालय परिसर में दाखिल होने की इजाजत
छपरा कोर्ट में विस्फोट के बाद बढायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
समस्तीपुर : स्थानीय कोर्ट के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगेगा. कोर्ट में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को जांच के बाद ही इंट्री मिलेगी. छपरा कोर्ट परिसर में हुई बम विस्फोट की घटना के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.
स्थानीय व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इसको लेकर हुई बैठक में कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. डीजे श्री श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह को न्यायालय परिसर की उचित सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस बल की संख्या में और इजाफा करने को कहा. इसके साथ ही कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद इंट्री की व्यवस्था करने को कहा.
कोर्ट परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा. डीजे के निर्देश पर एसपी ने बताया कि अब न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए मात्र दो ही रास्ते रहेंगे. बाकी अन्य मार्गों को कोर्ट अवधि के दौरान बंद रखा जायेगा.
इसके साथ ही बुधवार से मेटल डिटेक्टर से जांच की प्रक्रिया आरंभ कराने की जानकारी दी. बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार प्रसाद, सब जज प्रथम दीपक कुमार, प्रभारी न्यायाधीश आरके रैना, नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, सार्जेंट मेजर सच्चिदानंद सिंह आदि थे.
बढायी गयी सुरक्षा : यहां बता दें कि डीजे की ओर से कई महीने पूर्व सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस बल की संख्या बढाने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया. इसके बाद अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय रोसड़ा, दलसिंहसराय व शाहपुर पटोरी में स्थायी पुलिस बल की नियुक्ति की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement