प्रदर्शनी इंजन की गुम हुई लाइट
Advertisement
लापरवाही . डेढ़ वर्ष पूर्व स्टेशन परिसर में लगाया गया था प्रदर्शनी इंजन
प्रदर्शनी इंजन की गुम हुई लाइट स्टेशन सुंदर लगे इसके लिए एक पुरानी इंजन को स्थापित किया था इंजन की लाइटें हुई खराब, छाया अंधेरा समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन परिसर में लगाये गये प्रदर्शनी इंजन की लाइट गुम हो गई है. जिससे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर बट्टा लग रहा है. रेल मंडल का मुख्यालय होने […]
स्टेशन सुंदर लगे इसके लिए एक पुरानी इंजन को स्थापित किया था
इंजन की लाइटें हुई खराब, छाया अंधेरा
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन परिसर में लगाये गये प्रदर्शनी इंजन की लाइट गुम हो गई है. जिससे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर बट्टा लग रहा है. रेल मंडल का मुख्यालय होने के बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.फलस्वरूप इंजन के आसपास यात्री गंदगी फैलाने लगे हैं.
जानकारी अनुसार तत्कालीन डीआरएम अरुण मलिक ने स्टेशन सुंदर लगे इसके लिए एक पुरानी इंजन को स्टेशन परिसर में स्थापित किया था. इंजन में लाइटिंग की इस तरह से व्यवस्था की गई थी, जिससे रात के समय में रोशनी पर इंजन चलता हुआ दिखाई पड़े.
डीआरएम के इस पहल की चहुंओर सराहना भी हुई थी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब एक वर्षों तक इंजन की सभी लाइटें ठीकठाक रही. इन दिनों इंजन की सभी लाइटें खराब हो गयी है.जिससे इंजन पर अंधेरा छाया रहता है. सूत्रों ने बताया कि स्टेशन पर रहने वाले लावारिस बच्चे प्रदर्शनी इंजन के आसपास गंदगी फैलाने लगे हैं.
लावारिस बच्चे इंजन के आसपास फैलाने लगे है गंदगी
स्टेशन परिसर का हाईमास्ट लाइट भी नहीं कर रहा काम
स्टेशन परिसर में रोशनी के लिए लगे तीन हाइमास्ट लाइन की सभी बल्ब नहीं जल रहे हैं. जिससे पूरे परिसर में सही से रोशनी नहीं फैलती. लोगों ने बताया कि मुख्य द्वार के सामने लगे हाईमास्ट लाइन की दो ही बल्ब जल रहे हैं, जिससे टिकट घर की ओर रात में अंधेरा छाया रहता है. टैक्सी स्टैंड की ओर भी ठीक से रोशनी नहीं फैलती. जिससे रात में स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बोले अधिकारी
इंजन की लाइट बंद होने की जानकारी मीडिया से मिली है, मामले की जांच कराई जाएगी. इंजन की लाइट बंद है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा. हाईमास्ट लाइट को भी ठीक कराया जा रहा है.
सुधांशु शर्मा , डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement