समस्तीपुर : शहर के महिला हेल्प लाइन में शनिवार को काउंसेलिंग के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट डाला. मौके पर मौजूद हेल्प लाइन कर्मियों ने युवक को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक असिनपुर धुरलक निवासी दीपक कुमार बताया जाता है. नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने महिला हेल्प लाइन के कर्मी की लिखित शिकायत पर मामले की जांच शुरू की है.
Advertisement
महिला हेल्पलाइन में पत्नी को पीटा
समस्तीपुर : शहर के महिला हेल्प लाइन में शनिवार को काउंसेलिंग के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट डाला. मौके पर मौजूद हेल्प लाइन कर्मियों ने युवक को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक असिनपुर धुरलक निवासी दीपक कुमार बताया जाता है. नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने महिला […]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक का अपनी पत्नी के साथ करीब एक साल से विवाद चल रहा है. इसको लेकर पीड़ित महिला ने हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करायी थी. इसी बीच शनिवार को पति पत्नी को काउंसेलिंग कर समझाने के लिए बुलाया गया था.
जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. जब तक काउंसेलर उलझ रही बात को शांत कराने की चेष्टा करते तैस में आकर युवक ने पत्नी को पीट दिया. जिसके बाद स्थिति और भी विस्फोटक हो गयी.
युवक के इस व्यवहार पर उसकी पत्नी ने खासी नाराजगी जतायी. साथ ही इसकी शिकायत दर्ज कराने को लेकर महिला थाने पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement