Advertisement
समस्तीपुर मंडल के तीन स्टेशनों पर लगेगी लिफ्ट
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें प्लेटफाॅर्मों पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ीयों पर चढ़ने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए रेलवे लिफ्ट लगा रही है. इसके लिए मंडल प्रशासन ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर […]
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें प्लेटफाॅर्मों पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ीयों पर चढ़ने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए रेलवे लिफ्ट लगा रही है. इसके लिए मंडल प्रशासन ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर के अलावा मंडल के दरभंगा व सहरसा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का फैसला लिया है. इन स्टेशनों पर व्यस्त समय में सीढ़ीयों से आने जाने में लोगों को परेशानी होती है. खास कर प्लेटफाॅर्मों पर जाने के लिए विकलांग यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुल की ऊंचाई बढ़ जाने से आम लोग भी सीढ़ीयां चढ़ने के दौरान हांफने लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement