समस्तीपुर : प्रदेश में शराब बंदी के बाद अब नशा के लत को छुड़ाने के लिए महादलित टोला सहित गांव व मोहल्लों में काउंसेलिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश के आलोक में सिविल सर्जन ने इसको लेकर नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. इस कार्य के मोनिटरिंग का जिम्मा सदर अस्पताल के डीएस सह नोडल पदाधिकारी को सौंपा गया है.
हालांकि राज्य स्वास्थ्य समिति के इस आदेश पर 16 मार्च से ही कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जिसको गंभीरता से लेते हुए सीएस ने नोडल पदाधिकारी को जल्द ही इस कार्य को शुरू करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक इस कैंप के लिए ज्यादा प्रभावित महादलित टोला, गांव व मोहल्लों को चिह्नित करना है जहां आदतन शराबी व्यक्तियों की संख्या ज्यादा हो. उक्त स्थानों पर कैंप का आयोजन किया जायेगा.
इसमें प्रशिक्षित चिकित्सक, काउंसलर, एएनएम आदि की टीम बनाकर चिह्नित व्यक्ति व परिवारों का काउंसेलिंग किया जायेगा. इस कार्य में मोबिलिटी के लिए पीएससी के एंबुलेंस का उपयोग किया जा सकता है. इस कैंप में प्रभावित रोगी का इलाज भी किया जायेगा.