25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में अपराध पर लगेगा अंकुश : एसपी

समस्तीपुर : नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने सोमवार को जिले का कमान संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद परिसदन में मीडिया से मुखातिब होते हुए इन्होंने अपने कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं को दर्शाया. एसपी ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इन्होंने कहा कि हर हाल […]

समस्तीपुर : नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने सोमवार को जिले का कमान संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद परिसदन में मीडिया से मुखातिब होते हुए इन्होंने अपने कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं को दर्शाया.

एसपी ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
इन्होंने कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. एसपी ने इस मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि किसी भी छोटी-बड़ी घटना की पूरी जानकारी मुझे मिलनी चाहिए. घटना की निश्पक्ष जांच होगी. दोषी को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा.
बाद में एसपी ने मीडियाकर्मियों से भी सहयोग की अपील की. साध ही कहा कि किसी भी घटना के बाद अगर स्थानीय थाने की पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती है तो उसकी जानकारी मुझे दें.
इससे पूर्व परिसदन में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुलिस जवानों ने स्वागत किया. इस अवसर पर एएसपी आमिर जावेद, प्रशिक्षु डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद, मेजर सह पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें