पांच फुटओवर ब्रिज आज होंगे जनता के हवाले
Advertisement
सुविधा. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज करेंगे उद्घाटन
पांच फुटओवर ब्रिज आज होंगे जनता के हवाले रोसड़ाघाट स्टेशन का फुटओवर ब्रिज भी होगा जनता के हवाले नरकटियांगज स्टेशन से करेंगे सभी पुलों का रिमोर्ट से उद्घाटन समस्तीपुर : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को मंडल नरकटियागंज से एक साथ पांच फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. रेलवे प्रशासन ने मंत्री के आगमन की तैयारी […]
रोसड़ाघाट स्टेशन का फुटओवर ब्रिज भी होगा जनता के हवाले
नरकटियांगज स्टेशन से करेंगे सभी पुलों का रिमोर्ट से उद्घाटन
समस्तीपुर : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को मंडल नरकटियागंज से एक साथ पांच फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. रेलवे प्रशासन ने मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी की ली है. सभी पुलों के निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
जानकारी के अनुसार मंडल के धमाराघाट, रोसड़ाघाट, गढ़पुरा, नरकटियागंज व जनकपुररोड स्टेशन पर नया फुटओवर ब्रिज बनाया गया है.
यहां बता दें कि करीब तीन वर्ष पूर्व फुटओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण मंडल के धमाराघाट स्टेशन पर दो दर्जन लोगों की राजरानी एक्सप्रेस से कट कर मौत हो गयी थी .इस घटना के बाद ही आनन फानन में मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को उक्त स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का प्रस्ताव भेजा था. एक सप्ताह के अंदर रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूर कर लिया था. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री फुटओवर ब्रिज के अलावा मंडल के चमुआ स्टेशन पर नया क्रॉसिंग लाइन व डीएमयू के नये 12 रैक का लोकार्पण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement