रेलवे की जमीन पर अवैध खेती
Advertisement
बेखबर रेल प्रशासन. वर्षों से कब्जे में है हजारों एकड़ जमीन, राजस्व की क्षति
रेलवे की जमीन पर अवैध खेती समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की हजारों एकड़ जमीन अवैध कब्जे में है. इस पर वर्षों से अवैध खेती के अलावा दुकान लगाकर लोग रेलवे को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं. सबसे अधिक समस्तीपुर सहरसा रेल खंड पर है. रेलवे लाइन के दोनों ओर की खाली जमीन पर […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की हजारों एकड़ जमीन अवैध कब्जे में है. इस पर वर्षों से अवैध खेती के अलावा दुकान लगाकर लोग रेलवे को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं. सबसे अधिक समस्तीपुर सहरसा रेल खंड पर है. रेलवे लाइन के दोनों ओर की खाली जमीन पर खेती के अलावा लोग मकान तक बना रखा है.
मंडल के सुगौली रक्सौल के बीच करीब पांच सौ एकड़, सहरसा फारबिसगंज के बीच दो हजार एकड़, समस्तीपुर नरकटियागंज के बीच करीब चार हजार एकड़ जमीन अवैध कब्जे में है. ज्यादातर जमीन पर मछलीपालन व खेती की जाती है. बावजूद रेलवे को राजस्व नहीं मिलता.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब 50 साल पूर्व रेलवे ने जीएमएफसी (अधिक अनाज उपजाओ)योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत सैकड़ों गैंगमैन को नौकरी के अलावा उसके घर के आसपास की खाली जमीन भी खेती करने के लिए दी गयी. आज वैसे रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो चुके हैं अथवा उनका निधन हो चुका है, लेकिन उक्त जमीन पर रेलकर्मी के रिश्तेदारों का कब्जा है. सूत्रों पर भरोसा करें तो हाल ही में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने समस्तीपुर- दरभंगा रेल खंड पर 203 ऐसे प्लॉट का चयन किया था जो अवैध कब्जे में है.
मंडल मुख्यालय में भी दर्जनभर ऐसे प्लॉट हैं जिस पर अवैध कारोबार जारी है. उदाहरण के तौर पर थानेश्वर फुट ओवर ब्रिज के नीचे की खाली जमीन पर दर्जन भर से अधिक दुकानें चल रही है.
रेलवे को हो रही राजस्व की क्षति
कहते हैं अिधकारी
रेलवे की जमीन पर कब्जा की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. रेलवे क्षेत्र में समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता रहा है.
सुधांशु शर्मा, डीआरएम , समस्तीपुर रेल मंडल
हाल ही में अवैध कब्जे से मुक्त हुआ माधुरी चौक
मंडल कार्यालय के करीब है माधुरी चौक, यहां वर्षों से दर्जनों दुकान अवैध रूप से चल रहा था. हाल ही में रेलवे प्रशासन ने जगह को मुक्त कराया है. हालांकि फिर धीरे धीरे कब्जाधारी दुकान लगाने लगे हैं. शायद इस पर रेल प्रशासन की नजर अब तक नहीं पहुंची है.
इस जगह पर भी है कब्जा
मालगोदाम चौक, सोने लाल ठाला, छोटे लाल चौक,थानेश्वर स्थान पुल के नीचे, रेलवे गंडक कॉलोनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement