पूसाः नये वर्ष पर पिकनिक मनाने वालों से स्थानीय बोटेनिकल गार्डन गुलजार रहा. शहर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोगों ने सुबह सबेरे ही पहुंच कर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. जहां चादर और उठने बैठने की व्यवस्था करने के बाद खाने पीने का बंदोबस्त शुरू हुआ. इसमें पुरुषों ने भी महिलाओं का खूब साथ निभाया. रंग-बिरंगे पकवान तैयार कर बच्चों के साथ हरी-भरी वादियों में छक कर स्वाद चखे. फिर मीठी धूप के बीच बूढ़ी गंडक नदी बांध पर चढ़ कर नील गगन में कलेवर कर रहे पक्षियों का आनंद लिया. इधर, युवाओं की टोली वाद्य यंत्रों पर मनपसंद गीत-संगीत बजा कर जमकर थिरके.
देर दोपहर तक यह दृश्य मनोरम सा लगता रहा. इधर, विश्वविद्यालय में कुलपति डा. आरके मित्तल ने नये साल के अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को चाय पर आमंत्रित कर नये साल की शुभकामना दी.