25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

समस्तीपुर : कांग्रेस शासित राज्यों के खिलाफ केंद्र सरकार की अलोकतांत्रिक और अमर्यादित व्यवहार से नाराज कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने शहर में रैली निकाली. इसका नेत्तृत्व जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने की. कांग्रेस कार्यालय से रैली की शुरुआत की गयी . जो कि शहर के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए एसडीओ कार्यालय के पास पहुंची. जहां […]

समस्तीपुर : कांग्रेस शासित राज्यों के खिलाफ केंद्र सरकार की अलोकतांत्रिक और अमर्यादित व्यवहार से नाराज कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने शहर में रैली निकाली.

इसका नेत्तृत्व जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने की. कांग्रेस कार्यालय से रैली की शुरुआत की गयी . जो कि शहर के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए एसडीओ कार्यालय के पास पहुंची. जहां पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला कार्यकर्त्ताओं ने फूं का. मौके पर सभा की गयी. संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार धारा 356 का दुरुपयोग कर रही है. बहुमत के बाद भी राज्यों में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है. पहले तो विधायकों को बरगलाया जाता है. उसके बाद राष्ट्रपति शासन का बहाना बनाकार सरकारें अस्थिर की जा रही है.जो कि लोकतंत्र में जनता के अधिकार का मजाक बनाया जा रहा है.
अगर केंद्र सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है तो शीघ्र ही आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अखिलेश्वर सिंह, रामउदार चौधरी, विश्वनाथ साह, विजय शंकर शर्मा, अमित कुमार सिंह,जय शंकर राय, नूर आलम सिद्धिकी, अरुण कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, विशेश्वर राय, एखलाकुर रहमान, सुशीला देवी,विनोद कुमार झा, यमुना शर्मा, रामदेव महतो, सोनी पासवान, देवरानी देवी, कामेश्वर पासवान, अब्दुल फत्ताह, समरे आलम, सुनील पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें