समस्तीपुरः वरीय अधिकारियों के आदेश का भी अनुपालन ताजपुर प्रखंड में नहीं होता. सदर एसडीओ ने हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में सोलर लाइट लगाने में हुई धांधली में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश 15 अप्रैल 13 को बीडीओ को दी दिया था. बिहार सरकार के संयुक्त सचिव आरएन तिवारी ने 6 अगस्त 12 को ही गांव के संतोष कुमार के आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी को पंचायत के पूर्व मुखिया व सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.
सरकार के आदेश का अनुपालन एक वर्ष के बाद भी नहीं किये जाने पर सदर एसडीओ ने एक बार फिर ताजपुर बीडीओ को गत दिसंबर को हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के पूर्व मुखिया व सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया. बावजूद इसके मंगलवार तक ताजपुर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. इस संबंध में ताजपुर के बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि जिस कंपनी का सोलर लाइट लगाया गया. उसकी जांच करायी जा रही है. इसी कारण आदेश के अनुपालन में विलंब हो रहा है.