17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप उपाध्यक्ष चुनाव: किसके सिर होगा ताज, फैसला आज

सत्ता पक्ष ने खोले पत्ते तो विपक्ष को लगा झटका बंद कमरे में आम सहमति बनाने को चल रही जद्दोजहद नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज समस्तीपुर : नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शह-मात का खेल खुलकर सामने आने लगा है. नगर परिषद की […]

सत्ता पक्ष ने खोले पत्ते तो विपक्ष को लगा झटका

बंद कमरे में आम सहमति बनाने को चल रही जद्दोजहद
नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज
समस्तीपुर : नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शह-मात का खेल खुलकर सामने आने लगा है. नगर परिषद की सत्ता पर काबिज अध्यक्ष अर्चना देवी के खेमे की ओर से रविवार को पत्ते खोल दिये गये हैं. जिसने प्रतिपक्षी सदस्यों को झटका देने का प्रयास किया है. इसके बाद से विपक्षी खेमे की अगुवाई करने वाले नगर पार्षद फूंक फूंक कर चुनावी विसात बिछाने की कवायद में जुटे हैं.
सूत्रों की मानें तो सत्ता पक्ष की ओर से वरीय नगर पार्षद त्रिभुवन साह को अपनी ओर से प्रत्याशी बनाये जाने का मन बना लिया गया है. इसकी पुष्टि सशक्त स्थायी समिति के सदस्य राकेश राज ने भी कर दिया है.
इनका कहना है कि नगर परिषद के सम्यक विकास के लिए वरीय नगर पार्षद से मार्गदर्शन मिलेगा. इस पर अध्यक्ष के खेमेे में शामिल पार्षदों ने भी करीब करीब अपनी सहमति जतायी है. वैसे नामांकन और मतदान के लिए हर कोई स्वतंत्र हैं. जानकार बताते हैं कि सत्ता पक्ष की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिभुवन साह के नाम की घोषणा के पीछे कई राजनीतिक मायने हैं. नगर परिषद में गहरायी तक जानकारी रखने वाले इस पार्षद का कई वैसे नगर पार्षदों से भी अच्छे संबंध रहे हैं जो अध्यक्ष खेमे के धुर विरोधी माने जाते हैं. लेकिन इनके नाम पर उन्हें साथ लाया जा सकता है.
इससे न केवल उपाध्यक्ष की कुर्सी सत्ता पक्ष के पास आ जायेगी बल्कि नगर परिषद में उनकी स्थिति और मजबूत होगी. इधर, सत्ता पक्ष की इस चाल से वाकिफ दूसरी ओर मतों के ध्रुवीकरण में जुटे नगर पार्षद राजू शर्मा का कहना है कि वे खुद भी इस पद की दौड़ में है. कई अन्य सदस्य भी नामांकन की चर्चा में हैं. लेकिन कई पार्षदों ने स्वत: नामांकन नहीं करने की भी घोषणा कर दी है. जिसके बाद से विपक्ष की राह थोड़ी आसान हो गयी है. श्री शर्मा कहते हैं कि आम सहमति बनने पर ही वह नामांकन के लिए आगे आयेंगे. अन्यथा पार्षदों के निर्णय का सम्मान किया जायेगा.
इसको लेकर देर संध्या तक बंद कमरे में पार्षदों के साथ मंत्रणाओं का दौर चलता रहा. लेकिन इसमें क्या कुछ फैसले हुए इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद विश्वनाथ साह ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए उन्होंने भी पार्षदों से समर्थन मांगा है. यदि पार्षदों की ओर से समर्थन मिला तो उनकी इच्छा का सम्मान किया जायेगा. बहरहाल नप उपाध्यक्ष पद को लेकर कितने प्रत्याशी मैदान में कूदते हैं इसकी तस्वीर तो सोमवार को सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें