समस्तीपुर : शहर के विधि महाविद्यालय परिसर में रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अनंत कुशवाहा एवं संचालन विनय कृष्ण ने किया. बैठक में काशीपुर स्थित चौक एवं तालाब का नामांकरण वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने के निर्णय पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही जयंती समारोह की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी.
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह चंदेल, बनारसी ठाकुर, डॉ. जवाहर सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र, अजय सिंह, परमेश्वर सिंह, नन्द कुमार सिंह, नवीन, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, एम एबाद, राकेश कुमार ठाकुर, विश्वनाथ साह, रंजीत कुमार रंभू आदि उपस्थित थे.