Advertisement
शराब की बिक्री पर लगी रोक
समस्तीपुर : होली के दौरान सद्भाव व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम प्रणव कुमार और एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. एसडीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर उसकी बैठक करने को कहा गया है. पर्व की अवधि में जिले की सभी […]
समस्तीपुर : होली के दौरान सद्भाव व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम प्रणव कुमार और एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. एसडीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर उसकी बैठक करने को कहा गया है.
पर्व की अवधि में जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेगी. ताड़ी बिक्री पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध होगा. ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग के लिए एसडीओ व डीएसपी से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. 22 से 24 मार्च तक के लिए प्रत्येक अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. यह 24 घंटे कार्यरत रहेंगे.
असामाजिक व उपद्रवी तत्वों की ओर से फैलाये जाने वाले अफवाहों पर नजर रखी जा रही है. आम लोगों को भी इससे बचने की सलाह दी गयी है.
मोहिउद्दीननगर : थाना परिसर में सीओ सोहन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन थानाध्यक्ष असगर इमाम ने किया़ सांप्रदायिक सौहार्द व शांति के साथ होली मनाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर सिराज अंसारी, रामउदगर राय, मो़ आरिफ, रामनरेश राय, हरिवंश सिंह, उमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह आदि थे.
मोहनपुर : प्रखंड परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ डा. जियाउल हक ने की़
संचालन ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय ने किया़ मौके पर पूर्व मुखिया युगल राय, महेश राय, पूर्व प्रखंड प्रमुख कमलकांत राय, दिलीप राय, रवींद्र प्रसाद राय आदि थे.
रोसड़ा : थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने की अध्यक्षता में हुई. मौके पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान, पवन यादव, अभय कुमार मिश्र, लालटुन पासवान, जाकिर हुसैन, सलमान सिद्दीकी, मो. सिकेन्द्र, विनोद देव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement