रोसड़ा : चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव के लिये प्रखंड कार्यालय पर नामांकन के चौथे दिन कुल 255 उम्मीदवारों ने अपना-अपना पर्चा भरा़जिसमें मुखिया पद के लिए कुल 26 उम्मीदवारों में ठाहर बसढिया से महेष मालाकार,मोतीपुर से मेहजबी नाज,जहांगीरपुर उत्तर से रेखा देवी व ललिता देवी,जहांगीरपुर दक्षिण से जीवछ महतो व फुलेष्वर प्रसाद सिंह, सोनूपुर दक्षिण से रामउमेश चौरासिया,
सोनूपुर उत्तर से सिन्धु देवी,हरिपुर से राजेन्द्र पासवान व सुरेष राम,भिरहा पुरब से आशा राय, फुलो पासवान, विनोद मुखिया, रामचन्द्र यादव व रामसेवक पासवान,भड़वाड़ी से मंगल पासवान,षिवजी सदा,तपेश्वर पासवान, विक्रम पासवान,श्रवण पासवान,भिरहा दक्षिण से उदय चंन्द्र यादव,मोनगर पुरब से हेमा देवी,मोनगर पश्चिम से मो0हदीफ, चकथात पश्चिम से मनीषा देवी एवं चकथात पुरब से कमली देवी व नाजिया खातुन ने नामांकन किया़ सरपंच पद के लिए कुल 19 उम्मीदवारों में जहांगीरपुर दक्षिण से दिनेश झा,अरूण कुमार सिंह,
धमेन्द्र प्रसाद,सोनुपूर दक्षिण से सज्जन महतो,सोनूपुर उत्तर से सुनिता देवी,हरिपुर से बिजेन्द्र कुमार दास व शत्रुध्न दास,भिरहा पुरब से रेशमी महतो,रविन्द्र पासवान,भड़वाड़ी से रौशन चौधरी,भिरहा दक्षिण से सुनिल कुमार राय,गणेश्वर यादव,रामबिलास यादव,मोनगर पुरब से उगन्ति देवी, सुनिता देवी,प्रमिला देवी,अनिता कुमारी,चकथात पुरब से काजु देवी व गुलाबी देवी ने नामांकन किया़ वहीं पंसस पद के लिए कुल 23 उम्मीदवारों में सरिता देवी ,निरंजना देवी,बेबी देवी,पीयुश कुमार सिन्हा, ज्योति कुमारी, सुरभी संकिता ,
संतोष पासवान, खुशबू राय,किरण देवी,तकली देवी,बैजनाथ ठाकुर महेश्वर नोनीया,राम दास,राजेश महतो,शिवकुमार यादव, राजेन्द्र महतो, रामपुकार महतो,संजीव कुमार राय,पुनम देवी ,मीरादेवी, साजो बेगम,रामरतन महतो एवं राजु मोची ने नामांकन किया़ इसके अलावे वार्ड सदस्य के लिए 130 एवं पंच के लिए 57 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया़ जिला परिषद पद के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.