रोसड़ा : केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण व्यसायियों पर उत्पाद कर लगाये जाने के खिलाफ में स्थानीय सर्राफा व्यवसायी एवं कारीगर संघ ने बंदी के दूसरे दिन गुरुवार को शहर समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी सोने-चांदी की दुकानों को घूम-घूम कर बंद करवाया़ यह बंदी तीन दिनों के लिए की गयी है.
बंदी के पश्चात व्यवसायियोंं की एक बैठक स्थानीय भरत दास मंदिर परिसर में आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता किष्टो प्रसाद साहु ने की़ बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों पर लगाये गये एक प्रतिशत उत्पाद कर का कड़े शब्दों में विरोध किया गया़ अजय साहु ने कहा कि बिहार सरकार को उत्पाद कर पूर्व से दिया जा रहा है़ फिर केंद्र सरकार द्वारा इस कर को व्यवसायियों पर थोंपने का कोई औचित्य ही नहीं है़
कारीगर संघ के सचिव अवधेश ठाकुर ने कहा कि अगर इस उत्पाद कर को वापस नहीं ली जाती है तो बाध्य होकर व्यवसायी चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश होगी़ बैठक को पवन साहु,भोला साहु,धर्मवीर ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर त्रिभुवन ठाकुर,मनीश कुमार,संतोश ठाकुर,अभिमन्यु आिद मौजूद थे.