सरायरंजन : प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग गांव स्थित मां डीहवारनी स्थान में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 551 कन्याओं ने यात्रा में भाग लिया.
कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आये जिला सबजज रंजूला भारती ने कन्याओं के माथे पर कलश रखकर शुभारंभ किया. इस यज्ञ परिसर में हवन के लिए 24 कुण्ड बनाया गया. कलश यात्रा में विश्वनाथ प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह, शंभू कुमार झा, स्मिथ कुमार झा, जीवछ ईश्वर, अमरनाथ मिश्रा, सुबोध कुमार, विनीत मिश्रा आदि संत महात्माओं, महिलाओं ने हिस्सा लिया.