दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के आइबी रोड से होकर एनएच 28 जानेवाली खरंजा सड़क पर शुक्रवार की दोपहर पल्सर बाइक तीन अपराधियों ने आरोहण फाइनेंसियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी से 2,77,650 रुपये छीन लिये. साथ ही आराम से एनएच की ओर चलते बने. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पीड़ित कर्मी के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में कुछ दूर तक पीछा भी किया़
मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी. डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद व थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का मुआयना करते हुए जांच पड़ताल की़ डीएसपी ने कहा कि अपराधियों का पता लगाया जा रहा है और पकड़ने के लिये आवश्यक कार्रवाई चल रही है़
घटना के शिकार बने फाइनेंशियल कंपनी के कर्मी व ग्राहक सेवा के सीएएस ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि आरोहण से दिन भर वसूली के 2,75,450 रुपये शाखा प्रबंधक आशीष सोनी ने एनएच 28 स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में जमा करने के लिये दिये़ वह राशि लेकर अपने सहकर्मी अजय कुमार के साथ बाइक से बैंक जमा करने जा रहा था़ वह पीछे बैठा था और सहकर्मी अजय बाइक चला रहा था़ वे दोनों जैसे ही घटनास्थल के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने धक्का देकर गिरा दिया़ बाइक चला रहे अजय के उपर बाइक गिर गया़
इसी बीच पल्सर पर पीछे बैठे एक अपराधी ने रुपये रखे बैग उससे ले लिया और तीनों भाग निकले़ पल्सर चालक हेलमेट पहने था लेकिन पीछे बैठै दोनों अपराधी वैसे ही थे़ बैग में कंपनी कर्मी अजय के 2,200 रुपये और कंपनी के कागजात होने की बात भी कही गयी है़ पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है़ कंपनी का शाखा कार्यालय शहर के थाना रोड में एक निजी मकान में है.