दलसिंहसराय : एटीएम से रुपये निकालने आयी एक महिला को मदद के नाम पर एटीएम के भीतर चकमा देकर रुपये नहीं निकलने की बात बता उसके रुपये लेकर भागने वाला युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया़ महिला को चकमा देकर भाग जाने के कुछ देर बाद पुन: अगले शिकार की तलाश में दोबारा एटीएम पहुंचे युवक की पहचान करते ही महिला के चिल्लाने पर लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ा़ साथ ही उसकी पिटाई करते हुये थाने की पुलिस के हवाले कर दिया़
जहां पुलिस ने उसके पास से झांसा दे उड़ाये 4500 रुपये बरामद करने की बात कही है़ घटना मंगलवार को करीब ग्यारह बजे थाना मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में उजियारपुर के महिसारी गांव निवासी दिनेश राम की पत्नी रिंकू देवी के साथ घटी़ धराया युवक विभूतिपुर के मुस्तफापुर निवासी रामललित राय का पुत्र राजू कुमार बताया गया है़ अनि कोमल राम घटना की शिकार महिला के आवेदन पर आगे की पुलिस प्रक्रिया में जुटे थे़