19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीड़ित परिवारों के लिए मिले 47 लाख 96 हजार

समस्तीपुर : भूकंप की मार झेल रहे पीड़ित परिवारों को गृह क्षति अनुदान की राशि मिलने का रास्ता साफ हो चुका है. आपदा प्रबंधन की ओर से प्रखंडवार गृह क्षति अनुदान की राशि प्रखंडों को उपआवंटित कर दी गयी है. इसके बाद ऐसे परिवार जो भूकंप की त्रासदी के शिकार हुए हैं, उन्हें अनुदान की […]

समस्तीपुर : भूकंप की मार झेल रहे पीड़ित परिवारों को गृह क्षति अनुदान की राशि मिलने का रास्ता साफ हो चुका है. आपदा प्रबंधन की ओर से प्रखंडवार गृह क्षति अनुदान की राशि प्रखंडों को उपआवंटित कर दी गयी है. इसके बाद ऐसे परिवार जो भूकंप की त्रासदी के शिकार हुए हैं, उन्हें अनुदान की राशि उपलब्ध हो सकेगी. जिले के सभी बीस प्रखंडों के लिए कुल 47 लाख 96 हजार 200 रुपये मिले है. इसमें सबसे अधिक राशि शिवाजीनगर प्रखंड को उपआवंटित की गयी है.

मकानों की हो सकेगी मरम्मत
पीड़ित परिवारों को राशि आवंटित जांच रिपोर्ट के आधार पर ही होगी. क्षति आंकलन से संबंधित रिपोर्ट की जांच प्रखंडों से की गयी है. इसके तहत आंशिक व पूर्णक्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की जा सकेगी. अनुमानत : आपदा प्रबंधन विभाग को भूकंप पीड़ित परिवारों की तरफ से पांच सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. सभी आवेदनों को लेकर प्रशासन ने दावों की जांच कमेटी के माध्यम से करवाई थी. प्रथम चरण में 26 लोगों को राहत अनुदान की राशि जारी की गयी. वहीं शेष आवेदनों की जांच की जा रही थी. गृहक्षति अनुदान की राशि भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षति आकंलन के आधार पर ही मिल पायेगी.
भूकंप की यादें अभी भी ताजा
विगत वर्ष अप्रैल से भूकंप के झटके शुरू हुये, उसके बाद थोड़-थोड़े अंतराल पर कई माह तक झटके महसूस किये गये. इसने कई जिंदगियों को तबाह किया था. कई आशियाने भूकंप में उजड़ गये थे. इसके बाद प्रशासन ने क्षति के आकलन कार्य शुरू किया था. इसके बाद आये आवेदनों की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी थी. इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही क्षति अनुदान की राशि तय होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें