17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस महकमे की बढ़ी बेचैनी

तीन वर्षों का आपराधिक लेखा जोखा जुटाने में जुटी पुलिस समस्तीपुर : अलग अलग कांडों की सूची भी तलबराज्य में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर 17 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की जाने वाली समीक्षा के आदेश के बाद से पुलिस महकमे की परेशानी बढ गयी है. सीएम के इस ताजा […]

तीन वर्षों का आपराधिक लेखा जोखा जुटाने में जुटी पुलिस

समस्तीपुर : अलग अलग कांडों की सूची भी तलबराज्य में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर 17 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की जाने वाली समीक्षा के आदेश के बाद से पुलिस महकमे की परेशानी बढ गयी है.

सीएम के इस ताजा आदेश पर अमल कराने को लेकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी को मिले पत्र के बाद से सभी थानों में एक एक कर फाइलों को खंगाल कर क्रमवार उसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है.
जिसको लेकर पुलिस बलों को दिन रात एक कर इस कार्य में जुटा हुआ देखा जा रहा है. खास बात यह है कि पुलिस विगत तीन वर्षों की उन तमाम घटनाओं को अलग कर उसकी सूची तैयार कर रही है जो थाना क्षेत्रों में हुए हैं. थानावार इस रिपोर्ट का संग्रह कर संबंधित डीएसपी पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायेंगे. जिसे अपडेट कर पुलिस महानिदेशक कार्यालय को समर्पित करेंगे.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनाओं में छोटी से छोटी चोरी या फिर हत्या और लूट के साथ आर्थिक अपराध का लेखा जोखा एकत्र किया जाना है. इसके साथ ही घटना के बाद पुलिस की ओर से उसको लेकर की गयी कार्रवाई का जिक्र भी करना है. इतना ही नहीं यदि आपराधिक घटनाओं में आरोपित या फिर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी तो मौजूदा समय में वैसे लोग जेल में हैं या फिर वे बेल पर हैं इसका भी जिक्र करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें