विभूतिपुरः अनुदान की राशि गबन करने के आरोप में रोसड़ा पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोलबद्धा गांव से मंगलवार को बीआरएनकेएस के प्राचार्य रामकृपाल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. श्री राय के खिलाफ कॉलेज के रात्रि प्रहरी देवनारायण राय ने 19 दिसंबर 2012 को विभूतिपुर थाना अनुदान की राशि का गबन करने और बेवजह नौकरी से निकालने की कांड संख्या 289/12 दर्ज करायी थी. जिसमे प्राचार्य को नामजद आरोपित किया था.
रात्रि प्रहरी ने प्राथमिकी में जानकारी दी थी कि उसे 1988 से कॉलेज के तत्कालीन प्रबंधन के द्वारा समय-समय पर भुगतान किया जाता था. इधर 2007 में राज्य सरकार ने नीतिगत निर्णरू के तहत वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान देना आरंभ किया. इसके तहत बीआरएनकेएस को भी अनुदान मिला. कॉजले प्रबंधन ने सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों में अनुदान का वितरण कर दिया.
लेकिन उसे अनुदान की राशि नहीं दीगयी. इस संबंध में जब उसने प्राचार्य से संपक्र किया तो उसे डांट कर भगा दिया गया. वहीं बाद में उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्राचार्य ने उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका दाखिल की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद रात्रि प्रहरी ने प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह की धमकी दी. वहीं पिछल्ले 15 दिसंबर को एसपी से मिलकर प्राचार्य को गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी ने प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. टीम मंगलवार को प्राचार्य के घर कुर्की जब्ती के लिये पहुंची थी. इसक्रम में भागर रहे श्री राय को पुलिस ने दबोच लिया.