-जिले के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव
समस्तीपुरः जिले के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े भिन्न भिन्न पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन कार्य भी आरंभ हो जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह डीएम नवीन चंद्र झा ने बताया कि मुखिया और सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के एक एक पद के लिए चुनाव होगा.
वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 30 व ग्राम कचहरी पंच के 65 पदों के लिए उपचुनाव होगा. जानकारी के अनुसार मुखिया के लिए मोरवा के मरीचा, सरपंच के लिए उजियारपुर के डढिया मुरियारो एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए विद्यापतिनगर के शेरपुर पंचायत में चुनाव होना है. उजियारपुर व मोरवा
में पंचायत चुनाव जनप्रतिनिधि के मृत्यु के कारण पद रिक्त होने के कारण हो रहा है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुने गये जनप्रतिनिधि द्वारा पद त्याग कर देने के कारण हो रहा है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कल्याणपुर में आठ, उजियारपुर दो, वारिसनगर एक, पूसा एक, मोरवा एक, बिथान में एक, रोसड़ा एक, दलसिंहसराय में एक, सिंघिया में दो, सरायरंजन में तीन, पटोरी एक, विभूतिपुर में दो, समस्तीपुर में एक, हसनपुर में दो एवं खानपुर प्रखंड के अलग अलग पंचातयतों में तीन पदों के लिए चुनाव होना है.
इसी तरह पंच पद के लिए कल्याणपुर में 25, उजियारपुर में एक, मोरवा में दो, शिवाजीनगर में दो, मोहनपुर में पांच, दलसिंहसराय में तीन, सिंघिया में आठ, पटोरी में तीन, विभूतिपुर में एक, खानपुर में दो, समस्तीपुर में नौ एवं हसनपुर प्रखंड में पांच पदों के लिए चुनाव होगा. डीएम ने बताया कि इन पदों के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आगामी 12 जनवरी को चुनाव कराया जायेगा. जबकि 13 जनवरी को मतों की गिनती की जायेगी. गौरतलब हो कि जिले के विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के कुल 99 पद रिक्त थे. परंतु लिपकीय भूल के कारण ग्राम कचहरी पंच के बी. एलौथ के निर्वाचन क्षेत्र संख्या चार को रिक्त कर दिया गया था. जबकि वहां रिक्ति नहीं थी. कुछ इसी तरह कल्याणपुर ग्राम पंचायत सदस्य ध्रुवगामा के क्षेत्र संख्या 12 के स्थान पर दो अंकित हो गया था. जिसे सुधार लिया गया है.